हिमाचल के लाल स्वास्तिक ने CDS परीक्षा में बजाया डंका, देश में 35 वां रैंक
Type Here to Get Search Results !

हिमाचल के लाल स्वास्तिक ने CDS परीक्षा में बजाया डंका, देश में 35 वां रैंक

Views

हिमाचल के लाल स्वास्तिक ने CDS परीक्षा में बजाया डंका, देश में 35 वां रैंक   

हमीरपुर, : हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के लाल ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (CDS) में देश भर में 35 वां रैंक लेकर देवभूमि को गौरवान्वित किया है। जिला के निचला अमरोह गांव के रहने स्वास्तिक शर्मा ने 19 साल की उम्र में उपलब्धि अर्जित की है। होनहार बेटे के पिता तिलक राज शर्मा इस समय हिमाचल के उद्योग विभाग (Industry Department) में अतिरिक्त निदेशक के पद पर तैनात है, जबकि मां कविता शर्मा सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं। नौवीं कक्षा में पढ़ रही बहन नंदिनी का भाई की इस सफलता पर खुशी का ठिकाना नहीं है।            

19 वर्षीय स्वास्तिक जल्द ही भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून (IMA Dehradun) में प्रशिक्षण के लिए रवाना होंगे। स्वास्तिक का कहना है कि बचपन से सेना की वर्दी पहनने के जनून ने इस मुकाम तक पहुंचाया है। पिता की भी ये इच्छा भी थी कि वो सैन्य अधिकारी बने।  

         बता दें कि स्वास्तिक की स्कूली शिक्षा चंडीगढ़ के सेंट जॉन्स स्कूल (St. John’s High School) से हुई है। मौजूदा समय में मोहाली के खालसा कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडी में स्नातक के अंतिम साल की पढ़ाई कर रहा हैं। स्वास्तिक ने पायलट एप्टीट्यूड टेस्ट (Pilot Aptitude Test) भी पास कर लिया है। 

उधर, स्वास्तिक का कहना था कि मेडिकल क्लियर होने की स्थिति में वह भारतीय वायु सेना को चुन सकते हैं, फिलहाल अंतिम फैसला नहीं लिया है।  स्वास्तिक शर्मा के दादा ब्रह्मदत्त शर्मा ने कहा कि पोते ने परिवार के सपने को साकार किया है। उधर, यह भी माना जा रहा है कि इतनी कम उम्र में देश की प्रतिष्ठित परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाला स्वास्तिक शर्मा हमीरपुर का पहला युवक होगा। 
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad