श्री नयना देवी जी मंदिर के पुजारी उमेश गौतम के पुत्र अमोल गौतम सेना में लेफिटनेंट
बिलासपुर -कहलूर न्यूज़
भारतीय सेना में श्री नयना देवी जी मन्दिर के पुजारी उमेश गौतम के बेटे अमोल गौतम अपनी कड़ी मेहनत के बूते भारतीय सेना में लेफिटनेंट बन गए हैं। वे अब असम रेजीमेंट में अपनी सेवाएं देंगे। इन्होंने पंजाब सरकार के महाराजा रणजीत सिंह अकादमी में सेना का प्रशिक्षण प्राप्त किया। मिली जानकारी के अनुसार 2018 में लिखित परीक्षा पास की और अलिं इंडिया रैंकिंग में 12 स्थान हासिल किया। श्री नयना देवी जी मन्दिर के पुजारी उमेश गौतम के बेटे अमोल गौतम भारतीय सेना में लेफिटनेंट बने और उनकी पहली पोस्टिंग असम में हुई। ले∂िटनेंट बनने के बाद पहली बार घर पहुंचे अमोल गौतम का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
लेफिटनेंट बनने पर पूरा परिवार खुश है भारतीय सेना में मां ने अपने दिल को मजबूत किया और अपने इकलौते बेटे को देश की सेवा के लिए सेना में भेज दिया। पिता का भी सपना था कि उनका इकलौता बेटा देश की सेवा के लिए भारतीय सेना में शामिल हो। ले∂िटनेंट अमोल गौतम ने कहा कि शुरू से ही परिवार का उसे बहुत सहयोग मिलता रहा, विशेष रूप से माता और पिताजी ने सदैव सहयोग का हाथ सिर पर रखा। दसवीं कक्षा पास करने के बाद महाराजा रणजीत सिंह अकादमीए मोहाली में दाखिला लेने के बाद अमोल ने पंजाब सरकार की महाराजा रणजीत सिंह अकादमी में दो साल का प्रशिक्षण लिया जिसमें सेना की ट्रेनिंग दी जाती है। रैंक में 12 स्थान हासिल किए और यही आगे का रास्ता बना। इस संबंध में अमोल के माता.पिता से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनके परिवार में कोई भी भारतीय सेना में नहीं है। अमोल की इस उपलब्धि पर उन्हें ही बल्कि समूचे श्री नयना देवी जी के लोगों को गर्व है।