भराड़ी - मरहाणा (बप्याड़) के सूर्याश ठाकुर बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट
भराड़ी - रजनीश धीमान
मरहाणा (बप्याड़) के स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय शेर सिंह के परिवार से संबंध रखने वाले सूर्याश ठाकुर ने देश भक्ति और देश सेवा की परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाया है। सूर्याश सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। सूर्यांश के पिता संजीव भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त हैं और वर्तमान में कांगड़ा सहकारी बैंक में सहायक मैनेजर हैं। माता लता ठाकुर मिनर्वा सीनियर सैकेंडरी पब्लिक स्कूल घुमारवीं में अध्यापिका हैं व छोटी बहन 12वीं कक्षा में पढ़ रही है।
बता दें कि परिवार भरतीय सेना से सम्बंध रखता है। सूर्याश के ताया कुलदीप सिंह आर्मी में लैफटिनेंट कर्नल के पद पर कार्यरत हैं और उनके दोनों बेटे अचिंत (कैप्टन) और सक्षम भी आर्मी ऑफिसर हैं।
सूर्याश की प्रारंभिक शिक्षा नेवी चिल्ड्रन स्कूल कोलाबा मुंबई में हुई। उसके उपरान्त आगे की पढ़ाई के लिए उनका चयन सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा में हो गया। सूर्याश ने जमा दो की परीक्षा के साथ एन०डी०ए० की परीक्षा दी और एन०डी०ए० की परीक्षा में उन्होंने अपने स्कूल में टॉपर रहते हुए ऑल इंडिया रैंक (AIR) 47 हासिल करके उत्तीर्ण की। तीन वर्ष नेशनल डिफेंस अकादमी खडगवासला पुणे और एक वर्ष इंडियन मिलिट्री में लगाया। सूर्यांश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, गुरुजनों व दोस्तों को दिया है।