काव्य धीमान का पाठशाला पधारने पर विद्यालय प्रवंधन द्वारा जोरदार स्वागत
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा अप्रैल 2022 की दस जमा दो की आयोजित वार्षिक परीक्षा में शहीद अश्वनी कुमार स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झंडुत्ता के विज्ञान संकाय के छात्र काव्य धीमान ने विज्ञान संकाय में प्रदेश की मेरिट सूची में तीसरा स्थान हासिल किया काव्य धीमान ने 500 अंकों में से 490 अंक अर्जित करके अपने विद्यालय एवम माता पिता का नाम रोशन किया इस अवसर पर विद्यालय प्रवंधन द्वारा काव्य धीमान के पाठशाला पधारने पर एक सादे समारोह का आयोजन करके सम्मानित किया समारोह को संबोधित करते समय स्कूल प्रधानाचार्य श्री पवन सांख्यान ने बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित किया
उन्होंने बताया कि इस वर्ष विद्यालय का रिजल्ट सरहानीय रहा कला संकाय में 67 में से 64 बच्चे; विज्ञान संकाय में 54 में से 53 बच्चे व वाणिज्य में 17 में से 17 बच्चे उतीर्ण हुये इस अवसर पर प्रदेश भर में तीसरा स्थान पाने वाले काव्य धीमान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों एवं अपने माता पिता को दिया और बच्चों को कड़ी मेहनत करने के प्रति प्रेरित किया काव्य के माता एक अध्यापिका हैं
जो वर्तमान में इसी पाठशाला में रसायन विज्ञान की प्रवक्ता हैं और पिता चुनाव कार्यलय झंडुत्ता में कानूनगो के पद पर कार्यरत हैं बच्चों को सम्बोधित करते हुऐ पाठशाला प्रवंधन समिति के अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर ने काव्य धीमान को शुभकामनाएं दी और विद्यालय प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टाफ को इस अवसर पर वधाई एवम सुभकामनाएँ दीं