डंपिंग साईट पर डंगा व नाली न बनाने से भूमि मालिक ने जताया रोष
भराड़ी - रजनीश धीमान
दधोल भराड़ी लदरौर सड़क विस्तारीकरण के चलते गाहर पंचायत के अंतर्गत आने वाले गावँ गाहर के नरेश कुमार ने बताया कि सड़क निर्माण के समय सड़क निर्माण कम्पनी के अधिकारियों ने उनकी जमीन पर मिट्टी फेंकने की बात कही थी जिसके लिए मैंने उनको वहाँ डंपिंग साईट बनाने के लिए बोला था ,साथ ही उन्होंने उसके बदले उसकी उस भूमि को समतल व नाली व जमीन कटाव को रोकने के लिए भी बात कही थी ,परतुं अभी तक ना नाली निर्माण हुआ और न ही कटाव को रोकने के लिए वहाँ डंगा लगाया गया है ।
जिसके चलते साथ लगती भूमि को भारी बरसात से खतरा बन सकता है क्योंकि पानी निकासी की उचित व्यवस्था नही है अतः उन्होंने बताया कि इसके लिए कम्पनी को बार बार बोला गया परतुं उन्होंने कोई उचित कार्यवाही नही की ।नरेश कुमार ने बताया कि इस वजह से मैं मानसिक तनाव से गुजर रहा हूँ ,यदि कम्पनी द्वारा जल्द इस साइट पर कार्य शुरू नही करवाया तो आंदोलन करने पर बाध्य हो जाऊंगा।इस विषय को लेकर कम्पनी अधिकारी मनोहर लाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला ध्यान में है ,दस दिन के भीतर नरेश कुमार की जमीन का सुधारीकरण कर दिया जाएगा ताकि उनको किसी भी तरह की परेशानी न हो।