बेटे की सीटी पर चलती है पिता की बस, दिलचस्प बनी जोड़ी
Type Here to Get Search Results !

बेटे की सीटी पर चलती है पिता की बस, दिलचस्प बनी जोड़ी

Views

बेटे की सीटी पर चलती है पिता की बस, दिलचस्प बनी जोड़ी

हिमाचल पथ परिवहन निगम के कुल्लू डिपो में पिता-पुत्र सेवाएं दे रहे हैं। निगम में पिता चालक और पुत्र परिचालक के पद पर कार्यरत हैं। दोनों की जोड़ी दिलचस्प बन रही है। बेटे की सीटी पर पिता बस की ब्रेक लगा रहा है। खास बात यह है कि यह एक साथ एक ही बस में डेढ़ साल तक ड्यूटी दे चुके हैं, जो काफी रोचक है। गौर रहे कि फरवरी 2016 में पुत्र के निगम में भर्ती होने के बाद दोनों ने एक साथ एक ही रुट पर सेवाएं देना शुरू किया।


गौरतलब है कि गांव हटौण, डाकघर शिवाबधार, जिला मंडी के पिता-पुत्र निगम के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पिता देवीचंद 2004 तथा पुत्र विक्रांत ठाकुर 2016 से निगम में कार्यरत हैं। हालांकि विक्रांत साल 2020 तक अनुबंध आधार पर निगम में रहे। साल 2021 में ही वह नियमित हुए है।
".
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad