गतवाड वर्षा शालिका में मिला साधु का शव
भराड़ी - रजनीश धीमान
भराड़ी थाना के तहत गतवाड पंचायत के तहत गतवाड कस्बे में बने रेन सेल्टर में एक साधु मृत अबस्था में पाया गया। मृतिक साधु पिछले करीब 15 बर्षों से लढ़याणी स्थित शिव मंदिर में बनी कुटिया में रहता था। मृतिक साधु रामदास पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहा था।
जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम करीब 6 बजे गतवाड कस्बे में बने रेनसेल्टर में स्थानीय लोगों को एक साधु को लेटे हुए देखा। स्थानीय लोगों ने जब साधु को उठाने की कोशिश की तो देखा कि वह प्राण त्याग चुका था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना भराड़ी पुलिस को दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि साधु पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहा था व जिसका इलाज नेरचौक में चल रहा था। दो दिन पहले ही साधु अपनी कुटिया में आया था। स्थानीय लोगों ने साधु का शव रेनसेल्टर में देखा जिसकी बिनाह पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारण का पता चल पाएगा।