दि भराड़ी एक्स स्टूडेंटस सोशल वेलफेयर समिति की कार्यकारिणी को तीसरी बार कमांड।
दि भराड़ी एक्स स्टूडेंट्स सोशल वेलफेयर समिति भराड़ी की मासिक बैठक समिति के प्रधान आजाद चंद वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई । इस बैठक का मुख्य उद्देश्य समिति की कार्यकारिणी का पुनर्गठन करना था । जिसमें चुनाव प्रक्रिया के लिए मुख्य सलाहकार दीवाना राम चौधरी को अध्यक्ष चुना गया और सभी सदस्यों ने आपस में निर्णय लिया कि समिति द्वारा किए गए सभी कार्य सराहनीय है और हर तरह से क्षेत्र के लोगों की सहायता करके खरी उतरी है ।
जिसको सर्वसम्मति से तीसरी बार समिति की कार्यकारिणी को चुना गया । जिसमें सर्वसम्मति से आजाद चंद वर्मा को तीसरी बार प्रधान चुना गया । उप प्रधान पद के लिए ज्ञान चंद भारद्वाज , महासचिव जेके शर्मा , सह सचिव कृष्ण लाल शर्मा , प्रेस सचिव जनक राज शर्मा , कोषाध्यक्ष जगन्नाथ शर्मा , मुख्य सलाहकार दीवाना राम चौधरी , सलाहकार प्रेम सागर शर्मा , कानूनी सलाहकार एडवोकेट जगदीश राम शर्मा तथा कार्यकारिणी सदस्यों में वरिष्ठ सदस्यों में ओपी शर्मा , डॉक्टर राजकुमार शर्मा , के सी चौहान व अमरनाथ शर्मा को शामिल किया गया ।
महासचिव जेके शर्मा द्वारा गत मई महीने में वार्षिक अधिवेशन के आयोजन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।
नवनिर्वाचित प्रधान आजाद चंद वर्मा ने सभी समिति सदस्यों का दिए जाने वाले प्रेम के लिए धन्यवाद किया और उन्होंने कहा कि वह इस समिति को दिन दुगनी रात चौगुनी उन्नति करने के लिए प्रयासरत रहेंगे और उन्होंने सभी माननीय सदस्यों से अनुरोध किया कि समिति में सदस्यों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए । जिससे ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों की सहायता की जा सके । इस मौके पर तीन लोगों को 19100 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई ।
जिनमें मलखो देवी पत्नी रिफड़ राम गांव सठानी को बेटी के इलाज के लिए 7000 रुपए व कृष्णा देवी पत्नी मनोहर लाल गांव मरहाणा को पति के इलाज के लिए 7000 रुपए की आर्थिक सहायता दी गई तथा बीना देवी पत्नी जगतपाल गांव पपलाह की बेटी की शादी के लिए 5100 रुपए कन्या दान स्वरूप शगुन भेंट किया गया । इस मौके पर समिति के मुख्य सलाहकार दीवाना राम चौधरी ने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि समिति की मासिक बैठक में सभी सदस्य बढ़-चढ़कर भाग ले । जिससे ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों की सहायता की जा सके और समिति अपने उद्देश्य को पूरा कर सके । इस मौके पर हंसराज शर्मा , दामोदर राम शर्मा , हरिराम , अमर सिंह ठाकुर , कश्मीर सिंह ठाकुर , लाला राम जोगिंदर सिंह , केसी चौहान , कर्म सिंह राय , सुखलाल शर्मा , पृथी चंद, सुरेंद्र कुमार , हंसराज भारद्वाज सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे ।