भराड़ी - गर्म होने से मोबाइल में ब्लास्ट, बड़ा हादसा होने से टला
Type Here to Get Search Results !

भराड़ी - गर्म होने से मोबाइल में ब्लास्ट, बड़ा हादसा होने से टला

Views

गर्म होने से  मोबाइल में ब्लास्ट, बड़ा हादसा होने से टला

भराड़ी - रजनीश धीमान


जिला बिलासपुर उप तहसील भराड़ी के गांव मिहाड़ा एक 19 वर्षीय युवक मनीष शर्मा का मोबाइल फोन सुबह 7:45 बजे गरम होकर फट गया । जिससे अनहोनी घटना होने से टल गई । जानकारी के अनुसार मनीष शर्मा पुत्र कमल देव गांव मिहाड़ा सुबह टॉयलेट में बैठा हुआ था और जब उसकी जेब में रखा मोबाइल उसे ज्यादा गर्म महसूस हुआ । तो उसने एकदम जेब से मोबाइल बाहर निकाला तो निकालते ही मोबाइल फट गया और उसने जैसे ही मोबाइल फटने लगा उसने बाहर फेंक दिया । 

मोबाइल पूरी तरह से जल चुका है और युवक के पैर पर हल्की हल्की चिंगारियां पड़ी । मोबाइल रेडमी कंपनी का बताया जा रहा है । जो कि 2 वर्ष  पूर्व युवक द्वारा खरीदा गया था और सोमवार सुबह 7:45 बजे इसकी बैटरी इस तरह फट गई कि सारा मोबाइल जल गया । युवक मध्यम परिवार से संबंध रखता है और बड़ी मुश्किल से उसने 14 हजार रुपए इकट्ठे करके फोन खरीदा था । ऐसी घटना को लेकर युवक काफी हताश हुआ है । इस बात की क्षेत्र में काफी चर्चा है कि मोबाइल जेब में रखना भी गुनाह हो गया । उसने स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान से इस बारे में बात की और अन्य लोगों को भी बताया । 


   ग्राम पंचायत भराड़ी के प्रधान प्यारे लाल शर्मा ने आम जनता से अनुरोध किया कि मोबाइल फोन का प्रयोग ध्यानपूर्वक करें । ताकि किसी प्रकार की अनहोनी घटना ना घटे । मोबाइल ज्यादा गर्म होने पर अलग दूर रखें ।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad