भराड़ी - संपर्क सड़कों की हालत हुई खस्ताहाल, कुछ महीनों में उखड़ रही सड़कें।
Type Here to Get Search Results !

भराड़ी - संपर्क सड़कों की हालत हुई खस्ताहाल, कुछ महीनों में उखड़ रही सड़कें।

Views

भराड़ी - संपर्क सड़कों की हालत हुई खस्ताहाल, कुछ महीनों में उखड़ रही सड़कें।

भराड़ी-कहलूर न्यूज़

संपर्क सड़कों की हालत हुई खस्ताहाल, विभाग व सरकार को चेताया सड़कों की लें सुध,कुछ महीनों में उखड़ रही सड़कें।भपराल सलाओं पंचायत से ब्लॉक समिति सदस्य राहुल ठाकुर ने दी संघर्ष की चेतावनी।

भपराल सलाओं ब्लॉक समिति सदस्य व घुमारवीं युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष राहुल ठाकुर ने प्रदेश सरकार व लोक निर्माण विभाग को विकास कार्यों के तहत हो रहे सड़क निर्माण कार्यों पर  घेरते हुए कहा कि अभी कुछ समय पहले ही भपराल बड़ोग सड़क मार्ग में सीमेंट युक्त सड़क निर्माण कार्य किया गया जिसके लिए सभी इलाकावासियों ने खुशी जताई परतुं वो ख़ुशी चंद महीनों तक ही लोगो को देखने को मिली ,सड़क मार्ग की हालत ऐसी बदतर हो चुकी है ,जिसको देखकर ऐसा लगता है कि सड़क निर्माण कार्य पता नही कितने वर्ष पुराना है।

अतः विभाग पर व विभाग द्वारा जिस ठेकेदार को कार्य करने को दिया था उस पर सवालिया निशान बनाता है कि इतने कम समय में यह सड़क की हालत खराब क्यों हुई। 


राहुल ठाकुर सहित राजेश ठाकुर, सेवानिवृत्त कैप्टन पवन ठाकुर, रामचंद,बलदेव,राकेश ठाकुर व कमल किशोर ने बताया कि सरकार अपने भाषणों में विकास की ढींगे मारते नहीं थकती परतुं हकीकत में कुछ और ही सामने आता है ।यही दृश्य भपराल बड़ोग सम्पर्क सड़क पर देखने को मिल जाएगा अभी कुछ दिन पहले ही सड़क का नवीनीकरण सीमेंट युक्त सामग्री से   किया गया था परतुं कई जगह से सड़क की टायरिंग उखड़ गयी है  उन्होंने कहा कि इसके लिए किसकी जिम्मेवारी निर्धारित की जाए बहुत बड़ा प्रश्न है।

उन्होंने कहा यही हाल बाड़ा दा घाट बम सलाओं सड़क का है वहाँ भी कई कई स्थानों से टायरिंग उखड़ चुकी है ,जिससे स्पष्ठ होता है कि विकास किसका हो रहा है ।उन्होंने सरकार व संबंधित विभाग की इस कार्यप्रणाली से नराजगी जाहिर की है व जल्द से जल्द इन सड़क मार्गों को दुरुस्त करने की भी मांग की है ।राहुल ठाकुर ने कहा कि यदि यही रवैया रहा तो इसके विरुद्ध संघर्ष भी शुरू किया जाएगा।
इस विषय को लेकर जब लोक निर्माण सहायक अभियंता उप मण्डल  भराड़ी रतन सिंह  से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला ध्यान में सड़क मार्ग का निर्माण ग्रामीणों की सुविधा के लिए ही किया गया है ,अभी मार्ग का कार्य पूर्ण रूप से पूरा नहीं हुआ है ठेकेदार को भी सड़क मार्ग को पूरा व सही करने के आदेश दे दिए है उन्होंने लोगो से भी निर्माण कार्य के चलते सहयोग की अपील की है ताकि किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े ।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad