हरी देवी मंदिर में चोरों ने लगाई सेंध,गल्ला तोड़ नगदी ले उड़े चोर
: हरिदेवी देवी मंदिर जोल में चोरों ने लगाई सेंध,शिव परिवार मन्दिर के गल्ले को तोड़कर नगदी उड़ा कर गए,पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरो की तलाश की जा रही हैं।
जानकारी के अनुसार भराड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव जोल के साथ स्थित मंदिर हरिदेवी के पुजारी राज कुमार ने बताया कि जब वह बुधवार सुबह मन्दिर पहुंचा तो देखा कि शिव परिवार मन्दिर के गेट का लोहे का दरवाजा टूटा हुआ था, और गल्ला गायब था ।
जिसकी सूचना मैने स्थानीय लोगो को दी और लोगो के साथ मिलकर गल्ले की तलाश की तो यह साथ लगती पौडियो पर टूटी हुई अवस्था मे मिला और इसमें कोई भी नगदी नही थी। जिस पर इसकी सूचना भराड़ी पुलिस को दी। पुजारी ने बताया कि पिछले महीने के बाद से गल्ले को खोला नही गया था। उन्होंने बताया कि गल्ले में करीब 7 से 8 हजार तक नगदी हो सकती हैं।
थाना प्रभारी दलीप चन्द ने बताया कि चोरी का मामला दर्ज कर चोरो की तलाश जारी है,जल्द ही चोर पकड़ में होंगे। मामले की पुष्टि डी.एस.पी अनिल ठाकुर ने की है।