प्राथमिक शिक्षक संघ की हुई बैठक
भराड़ी - कहलूर न्यूज़
प्राथमिक शिक्षक संघ प्रथम की मीटिंग खंड प्रधान होशियार सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई । इसमें शिक्षकों से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। हिमाचल प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के अनुसार जिला बिलासपुर प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनाव 3 जुलाई 2022 को होना निश्चित है। इन चुनावों में आगामी 3 वर्षों के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा ।इसको ध्यान में रखते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ घुमारवीं प्रथम ने अपनी रणनीति बनाई कि इस बार चुनाव में किस प्रकार जिला बिलासपुर में एक मजबूत कार्यकारिणी गठित की जाएगी।
इसके अलावा शिक्षा खंड घुमारवीं प्रथम के प्राथमिक शिक्षक संघ का भी विस्तार किया गया और महिला विंग का गठन किया गया। प्राथमिक शिक्षक संघ को मजबूत करने के लिए इसमें महिलाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है ।
महिला विंग के गठन से प्राथमिक शिक्षक संघ को मजबूती मिलेगी इस मीटिंग में शिक्षा खंड घुमारवीं प्रथम में कार्यरत अध्यापकों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई एवं समस्याओं को आगामी दिनों में हल करने का सभी ने पुरजोर समर्थन दिया और सभी अध्यापकों से अपील की पूर्व की तरह ही प्राथमिक शिक्षक संघ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर के खड़े रहे और प्राथमिक शिक्षक संघ को और मजबूत करें । इस मीटिंग में महासचिव खूब सिंह ठाकुर , वरिष्ठ उपप्रधान संजीव गौतम, उपप्रधान रणवीर सिंह, सचिव अरुण कुमार, लेखाकार अवनीश कुमार, शालिग्राम उपस्थित थे।