जेजवीं पाठशाला के कार्तिक ने पाया दसवीं की बोर्ड की सूची में स्थान
शाहतलाई : दसवीं कक्षा में शिक्षा बोर्ड की मैरिट लिस्ट में स्थान बनाने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जेजवीं का छात्र कार्तिक न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर बनकर प्रदेश के लोगों की सेवा करना चाहता है। उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10 वीं कक्षा की परीक्षा में कार्तिक ने 97.71 फीसदी अंक लेकर पूरे प्रदेश में दसवां स्थान पाया है। इसके लिए कार्तिक ने कड़ी मेहनत की। कार्तिक ने बताया कि वह रोजाना सात से आठ घंटे पढ़ाई करता हैं।
कार्तिक ने अपनी कामयाबी का श्रेय पाठशाला प्रधानाचार्या रेखा शर्मा, सभी गुरुजनों और माता-पिता को दिया है। कार्तिक के पिता भी टी जी टी अध्यापक हैं जबकि माता राम प्यारी गृहणी हैं। कार्तिक ने 700 में से 684 अंक लिए हैं। उधर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जेजवीं की प्रधानाचार्य रेखा शर्मा ने बताया कि कार्तिक एक होनहार छात्र है उन्होंने बताया कि वह पिछले डेढ़ वर्ष प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि जब से कार्यभार संभाला है तभी उन्होंने मन ठान लिया था कि बोर्ड की परीक्षा में टॉप टेन में स्थान हासिल करेंगे। जिसके लिए उनके स्टाफ ने खूब मेहनत की
जिसका नतीजा सामने आया कि हिमाचल बोर्ड परीक्षा में कार्तिक ने टॉप टेन में दसवां स्थान हासिल किया। रेखा शर्मा ने पाठशाला के सभी शिक्षकों तथा कार्तिक के माता- पिता को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है