भराड़ी - सप्ताह ने सिर्फ तीन दिन ही सचिव के आने से बढ़ी परेशानी
भराड़ी - कहलूर न्यूज़
ग्राम पंचायत मरहाणा कार्यालय में सचिव के तीन दिन होने से लोगो मे नराजगी।
पंचायत प्रधान जगत सिंह ठाकुर ,वार्ड सदस्यों व ग्रामीणों ने भी घुमारवीं विधानसभा विधायक से भी की सचिव के स्थाई पद भरने की मांग।
ग्राम पंचायत मरहाना जिसके अंतर्गत नौ वार्ड आते है और जिसका क्षेत्रफल लगभग नौं किलोमीटर है तक फैला है और ग्राम पंचायत दो भागों में बंटी है जिसके की लगभग पांच वार्ड एक तरफ और चार वार्ड एक तरफ है ।
पंचायत प्रधान जगत सिंह ठाकुर ने बताया कि पंचायत जे स्थानीय लोग पंचायत सचिव से कोई भी दस्तावेज लेने के लिए चक्कर लगाने को मजबूर हो रहे है क्योंकि पंचायत सचिव केवल तीन दिन ही कार्यालय में उपलब्ध हो रहे है उन्होंने कहा की पंचायत कार्य के विकास कार्यों पर भी असर पड़ा है ,उसमें बीच मे कभी ट्रेनिंग कभी अवकाश होने के चलते पंचायत के कार्य ठप पड़े है और लोग परेशान हो रहे है
स्थानीय लोगों में सुरजीत सिंह,विपिन,मुकेश,रामप्रकाश,जोगिंदर सिंह ,निशा,वंदना,अमी चन्द,इंदु ,देश राज,सरोज कुमारी,उर्मिला ,हरविंदर सिंह,राकेश कुमार,नीलम कुमारी ,कुलदीप चंद ,बलि राम आदि ने बताया कि घुमारवीं विधानसभा विधायक को भी इस बारे अवगत करवाया गया पर कोई समाधान नही हो पाया है।इस विषय पर खंड विकास अधिकारी मनोज शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि मामला ध्यान में है और नई पंचायतों के गठन की वजह से पंचायत सचिवों को वहां भेजा गया जिसकी वजह से यह समस्या आ रही है ,जैसे ही पंचायत सचिवों की नई नियुक्ति नही होती तब तक इसी व्यवस्था के साथ कार्य करना पड़ेगा।उन्होंने स्थानीय पंचायत के ग्रामीणों से सहयोग की अपील की है।