मंत्री गर्ग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन , भाजपा के झंडे जलाए
घुमारवीं - कहलूर न्यूज़
सेना में भर्ती की शॉट टर्म योजना अग्निपथ के खिलाफ विरोध की चिंगारी घुमारवीं तक भी पहुंच गई है । शुक्रवार को घुमारवीं में युवाओं ने रोष रैली निकालकर जमकर प्रदर्शन किया । आक्रोशित युवाओं ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग के कार्यालय के बाहर नारेबाजी के साथ पुश अप लगाकर प्रदर्शन किया । गांधी चौक पर भाजपा के झंडे भी जलाए ।
विरोध में सड़क पर उतरे युवाओं ने घुमारवीं सिर खड्ड पुल से लेकर दकड़ी चौक और फिर वापस होकर गांधी चौक तक रोष रैली निकाली । आक्रोशित युवाओं ने पहले दकड़ी चौक स्थित खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग के कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की । इस दौरान कुछ आक्रोशित युवाओं ने पुश प्रदर्शन किया । आगे बढ़ने के बाद युवाओं ने गांधी चौक पर भाजपा के झंडे जलाए । इसके बाद तहसीलदार घुमारवीं के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया ।
इस दौरान घुमारवीं पुलिस के जवान भी किसी अनहोनी से निपटने के लिए युवाओं की रोष रैली के साथ चलते रहे । इस मौके पर युवा विशाल ठाकुर , विक्रांत , निखिल आदि ने कहा कि सेना की भर्ती में जिन अभ्यर्थियों ने साल 2021 में फिजिकल टेस्ट और मेडिकल प्रक्रिया को पास कर लिया था वह डेढ़ साल से लिखित परीक्षा का इंतजार कर रहे है ।