भराड़ी (गाहर )-धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में आठ धरे
बिलासपुर जिले के भराड़ी थानां के तहत आने वाली गाहर पंचायत में धर्म परिवर्तन करवाने के आरोप लगे हैं। धर्म परिवर्तन की सूचना मिलते ही हिन्दू जागरण मंच के सदस्य मौके पर पहुंच गए। गांव व हिन्दू जागरण मंच के सदस्यों ने धर्म परिवर्तन करवाने आये वाहरी राज्यों से आये करीब 8 लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
एकाएक गांव में मोहौल तनावपूर्ण होते देख पुलिस ने मौके पर मोहौल शान्त करवाया। हिन्दू जागरण मंच के जिला प्रचार प्रसार प्रमुख लखन सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गाहर पंचायत के भटेड गांव में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले कुछ प्रवासी लोग रहते हैं। लखन के मुताबिक उन हिन्दू मजदूरों को लालच व इलाज के नाम पर धर्म परिवतर्न करवाया जा रहा है।
लखन ने बताया कि रात करीब 10 बजे तमिलनाडु नम्बर की एक कार व करीब तीन वाइको भटेड गांव पर पहुंच गई। करीब आठ लोग यहां रहने वाले मजदूरों को इकठा कर कमरे में धर्म परिवर्तन करवाने लगे।
लखन के मुताबिक जब हिन्दू जागरण मंच व गांव के लोग मौके पर पहुंचे तो एक कमरे में करीब 50 मजदूरों को धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा था। जब इनसे इस बारे में पूछा गया तो पहले इन लोगों ने कहा कि यहां जन्मदिन मनाया जा रहा है। फिर बाद में इन लोगों ने कहा कि यहां पर इलाज किया जा रहा है। लखन के मुताबिक इनके पास धर्म परिवर्तन की एक किताब भी मौके पर पाई गई।
हिन्दू जागरण मंच के जिला प्रचार प्रसार प्रमुख लखन के मुताबिक हिन्दू गरीब परिवारों को बहला फुसला कर पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक कमरे में 50 हिन्दू मजदूरों को इकठा कर कौन सा इलाज किया जा रहा था। केरल, तमिलनाडु से आये लोग किस प्रकार के इलाज करते हैं। उन्होंने कहा कि हिन्दू परिवारों का जबरदस्ती धर्म परिवर्तन बरदाश्त नही किया जाएग।
खबर लिखे जाने तक रात करीब 11 बजे वाहरी राज्यों से आये उक्त लोगों को पुलिस अपने साथ ले गई थी।