मनाली में हादसाः ट्रक के पिछले टायर के नीचे आया 19 साल का युवक, मौत
मनाली. हिमाचल प्रदेश के टूरिस्ट सिटी मनाली में ट्रक ने 19 साल के युवक को रौंद दिया. घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, मनाली में बीएसएनल कार्यलय से होकर गुजरने वाले बाईपास मार्ग की यह घटना है. गुरुवार सुबह सामान से लदा हुआ ट्रक बैक हो रहा था. इस दौरान राह चल रहा युवक इसकी चपेट में आ गया. ट्रक के पिछले टायर के नीचे यह युवक आया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने कुछ देर के लिए हंगामा किया और ट्रक चालक को उनके हवाले करने की मांग की.
हंगामा बढ़ता देख पुलिस बल बुलाना पड़ा. हालांकि, बाद में पुलिस ने मामला शांत करवा दिया. डीएसपी मनाली हेमराज वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. ट्रक चालक पुलिस की हिरासत में है.
युवक की पहचान मनीष कुमार पुत्र संजू गांव छत्रिल तहसील भटियात जिला चंबा उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई है. युवक मनाली में एक दुकान में काम करता था. पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक ड्राइवर और ट्रक के कब्जे में लिया है.