116 आरोपी अभ्यर्थी नहीं दे पाएंगे परीक्षा, अब तक 170 गिरफ्तार, हाईकोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी
Type Here to Get Search Results !

116 आरोपी अभ्यर्थी नहीं दे पाएंगे परीक्षा, अब तक 170 गिरफ्तार, हाईकोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी

Views

116 आरोपी अभ्यर्थी नहीं दे पाएंगे परीक्षा, अब तक 170 गिरफ्तार, हाईकोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में 116 आरोपी अभ्यर्थी नहीं बैठ सकेंगे। पुलिय मुख्यालय में प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में अब 170 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। आरोपियों के खिलाफ एक सप्ताह के भीतर हाईकोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जाएगी। 


हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में कांस्टेबलों (पुरुष एवं महिला) और ड्राइवरों के पदों के लिए पूरे राज्य में 3 जुलाई को दोपहर 12 से 1:00 बजे तक लिखित परीक्षा होगी। इससे पहले यह परीक्षा गत 27 मार्च को आयोजित की गई थी। पेपर लीक होने के कारण प्रदेश सरकार ने इसे रद्द कर दिया था।

1,334 पदों पर कांस्टेबलों की भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) गत 3 मार्च को हुई थी। इसमें 60,454 पुरुष, 14,653 महिलाएं और 696 आरक्षी चालक (पुरुष) पीईटी के आधार पर उत्तीर्ण हुए थे। उम्मीदवारों को अब नए सिरे से रखी लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र शीघ्र ही जारी किए जाएंगे।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad