हिमाचल के IGMC अस्पताल में मरीज ने वॉशरूम में किया सुसाइड, मचा हड़कंप
Type Here to Get Search Results !

हिमाचल के IGMC अस्पताल में मरीज ने वॉशरूम में किया सुसाइड, मचा हड़कंप

Views

हिमाचल के IGMC अस्पताल में मरीज ने वॉशरूम में किया सुसाइड, मचा हड़कंप

शिमला. हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल और मेडिकल कॉलेज इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) शिमला में मनोरोगी का शव शौचालय की खिड़की में फंदे से लटका मिला है. घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. मनोरोगी ने शौचालय में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा और पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है. मृतक मंडी जिले के करसोग का निवासी था. परिजन हाल ही में उसे अस्पताल लेकर आए थे.

जानकारी के अनुसार, इस मनोरोगी को सोमवार को ही अस्पताल के मनोरोग वार्ड में दाखिल किया गया था. मंगलवार सुबह करीब आठ बजे इसका शव शौचालय की खिड़की में लटका मिला. पुलिस ने फंदा बनाने के लिए इस्तेमाल कपड़े को भी कब्जे में लिया है. पुलिस के अनुसार मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. डीएसपी मुख्यालय कमल किशोर वर्मा ने इस बात की पुष्टि मिली है.

अस्पताल में पहले भी हुआ था सुसाइड केस

कोरोना के पहले दौर में कोविड वार्ड में एक महिला ने सुसाइड कर लिया था. तब मामले को लेकर काफी हंगामा मचा था. महिला शिमला जिले की रहने वाली थी और कोविड होने के चलते उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था.
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad