दि भराड़ी एक्स स्टूडेंट्स सोशल वेलफेयर समिति भराड़ी के वार्षिक अधिवेशन समारोह का आयोजन
Type Here to Get Search Results !

दि भराड़ी एक्स स्टूडेंट्स सोशल वेलफेयर समिति भराड़ी के वार्षिक अधिवेशन समारोह का आयोजन

Views

दि भराड़ी एक्स स्टूडेंट्स सोशल वेलफेयर समिति भराड़ी के वार्षिक अधिवेशन समारोह का आयोजन 

भराड़ी - रजनीश धीमान

दि भराड़ी एक्स स्टूडेंट्स सोशल वेलफेयर समिति भराड़ी के वार्षिक अधिवेशन समारोह का आयोजन विश्राम गृह भराड़ी में आयोजित किया गया । जो कि समिति के प्रधान आजाद चंद वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । इस समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त सीएमओ डॉo कृष्णानंद शर्मा व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी की रोगी कल्याण समिति से सेवानिवृत्त हुए बरफू राम विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहे ।
 इस समारोह में कोषाध्यक्ष इंजीनियर जगन्नाथ शर्मा ने वार्षिक आय-व्यय का ब्यौरा दिया । जिसमें उन्होंने बताया कि समिति द्वारा लाखों रुपए की सहायता जरूरतमंद लोगों को दी गई । इस मौके पर रोगी कल्याण समिति भराड़ी से सेवानिवृत्त बर्फ राम को शाल टोपी , स्मृति चिन्ह व 34200 रुपए की सम्मान राशि भेंट की गई । साथ में उनकी धर्मपत्नी को भी सम्मानित किया गया । इसी के साथ वरिष्ठ नागरिकों में 11 लोगों को सम्मानित किया गया ।
 जिनमें प्रभु राम शुक्ला , लच्छूराम , जगन्नाथ शर्मा , ज्योति कश्यप , ए सी वर्मा , दयालु राम , रूपलाल शर्मा , महंत राम शर्मा , अमर सिंह ठाकुर , जगदीश राम , देवराज शर्मा को सम्मानित किया गया । इसी के साथ मुख्यमंत्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी के 27 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया । 

जिन्हें स्मृति चिन्ह के इलावा सहयोग राशि भी प्रदान की गई कक्षा सातवीं से लेकर जमा दो तक के विद्यार्थियों को कक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने पर सम्मानित किया गया तथा साथ में अन्य गतिविधियों में ख्याति हासिल करने पर सम्मानित किया गया इन विद्यार्थियों में अमन शर्मा आरव सारांश बसु कामिनी कुमारी बादल मृदुला प्रीति शर्मा रितिका शर्मा तनु यशवर्धन कश्यप अंशिता कुमारी कोमल शर्मा सुकांत ठाकुर आरूष आशीष कुमार मधुर शर्मा साजिया प्रियांशी सूर्यांश शर्मा अनामिका ठाकुर स्वीट लेना अरमान शर्मा कीर्ति शर्मा विद्यालय में उत्कृष्ट परिणाम के लिए सम्मानित किया गया इसके अलावा कक्षा + 2 से सुहानी ठाकुर पुत्री संजीव कुमार कोमल पुत्री तिलक राज सानवी पुत्री अमीं चंद चौधरी को क्रमशः तीनों संकाय में प्रथम स्थान हासिल करने पर तथा कक्षा 10वीं से कीर्ति शर्मा पुत्र मदनलाल शर्मा को बोर्ड कक्षाओं में प्रथम स्थान हासिल करने पर सम्मानित किया गया । 

इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे मुख्य अतिथि डॉ कृष्णानंद शर्मा ने समिति की सेवाओं को बहुत ही सराहनीय बताया तथा उन्होंने कहा कि परोपकार से बढ़कर कोई भी पुण्य कार्य नहीं है

 इसलिए पुण्य कार्यों में हमेशा जुटे रहें तथा उन्होंने उपस्थित लोगों से अपने विचार सांझा किए समिति के महासचिव जेके शर्मा ने वरिष्ठ नागरिकों वह उपस्थित समिति सदस्यों के सहयोग की पूरी का पूरा विवरण आम सभा में रखा और उन्होंने समिति का पुनर्गठन के लिए जून माह के दूसरे शनिवार को करवाने की बात कही जोकि सुनिश्चित हुआ इसके बाद अंत में समिति के प्रधान आजाद चंद वर्मा ने आए हुए अतिथियों वह समिति के समस्त सदस्यों व पदाधिकारियों का इस समारोह के सफल आयोजन पर धन्यवाद किया और उन्हें बधाई दी उन्होंने बताया कि या समिति गैर राजनीतिक समिति है जोकि ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ चलाई जा रही है समिति का मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों की सहायता करना है जिसके लिए समिति का के माननीय सदस्यों का भरपूर सहयोग वर्ष भर मिलता है 

समिति द्वारा निर्धारित मासिक शुल्क के इलावा समिति के सदस्य स्वेच्छा से बढ़ चढ़कर सहयोग करते हैं जिसके लिए समिति हमेशा ऐसे ही माननीय सदस्यों का आभार व्यक्त करते हैं और उन्होंने युवा वर्ग से अपील की कि सभी इस समिति में बढ़-चढ़कर भाग लें ताकि समिति के उद्देश्य को पूरा किया जा सके इस मौके पर दोपहर के भोजन की व्यवस्था भी की गई थी 


इस मौके पर विद्यालय ब्रांडी के प्रधानाचार्य सुभाष कौशल समिति के मुख्य सलाहकार दीवाना राम चौधरी उप प्रधान ज्ञानचंद भारद्वाज महासचिव जेके शर्मा कोषाध्यक्ष जगन्नाथ शर्मा सचिव कृष्ण लाल शर्मा ओम प्रकाश शर्मा रूप सिंह ठाकुर प्रेम सागर शर्मा डॉक्टर आरके शर्मा हंसराज शर्मा लालाराम केसी चौहान दामोदर राम शर्मा देशराज भारद्वाज कश्मीर सिंह ठाकुर प्रकाश चंद्र परमानंद ठाकुर राजेश शर्मा देवराज शर्मा महंत राम प्रेस सचिव जनक राज शर्मा प्रेम सिंह ठाकुर कर्म सिंह जसवाल जोगिंदर सिंह ठाकुर राजेंद्र शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad