लेठवीं में शनि जयंती के उपलक्ष्य पर जागरण का आयोजन
भराड़ी - कहलूर न्यूज़
उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गतवाड़ के गांव लेठवीं में शनि जयंती के उपलक्ष्य पर जागरण का आयोजन किया गया साथ ही शनि देवता के जन्मदिवस पर केक भी काटा गया।जागरण की शुरूआत गणेश वंदना से की गई।पंडित हेमराज व उनके परिवार द्वारा दिव्य ज्योति प्रज्वलित की गई ।
मेला मैया दा, जरा गेर गड़ी नो ला दे,चिमटे दी झंकार,चाटी ते मदाणी ले गया व शनि स्तुति आदि भेंटों से मौहाल भक्तिमय हो गया।इस अवसर पर स्थानीय विधायक व खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग,पूर्व विधायक राजेश धर्माणी, बड़सर विधानसभा पूर्व विधायक व हमीरपुर जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा,पूर्व खादी ग्रामोद्योग निदेशक विक्रम शर्मा,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राकेश चोपड़ा, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अमी चंद सोनी,गतवाड़ पंचायत उप प्रधान अजय शर्मा, वार्ड सदस्य प्रवेश शर्मा,नीरज ,जगदीश शर्मा, बंटू शर्मा ,संदीप नड्डा,अग्रपाल, पवन, सतीश,यशपाल सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।