बाड़ा दा घाट, भपराल ,कुठेड़ा सड़क नवीनीकरण को हुआ अभी कुछ समय ,सड़क लगी धंसने
भपराल सलाओं ब्लॉक समिति सदस्य व घुमारवीं युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष राहुल ठाकुर ने प्रदेश सरकार व लोक निर्माण विभाग को विकास कार्यों के तहत हो रहे सड़क निर्माण कार्यों पर घेरते हुए कहा कि अभी कुछ समय पहले ही बाड़ा दा घाट ,भपराल ,कुठेड़ा सड़क पर टायरिंग कार्य किया गया जिसके लिए सभी पंचायत वासियों ने खुशी जताई परतुं कई जगह से सड़क की टायरिंग का उखड़ना व साथ ही सड़क का धँसना विभाग पर व विभाग द्वारा जिस ठेकेदार को कार्य करने को दिया था उस पर सवालिया निशान बनाता है।
राहुल ठाकुर सहित राजेश ठाकुर, सेवानिवृत्त कैप्टन पवन ठाकुर, रामचंद,बलदेव,राकेश ठाकुर व कमल किशोर ने बताया कि सरकार अपने भाषणों में विकास की ढींगे मारते नहीं थकती परतुं हकीकत में कुछ और ही सामने आता है ।यही दृश्य बाड़ा दा घाट भपराल कुठेड़ा सड़क पर देखने को मिल जाएगा अभी कुछ दिन पहले ही सड़क का नवीनीकरण व टायरिंग का कार्य किया गया था परतुं कुछ जगह से सड़क की टायरिंग उखड़ गयी है व कई स्थानों पर सड़क धँस भी गयी है तो इसके लिए किसकी जिम्मेवारी निर्धारित की जाए बहुत बड़ा प्रश्न है।
उन्होंने कहा यही हाल बाड़ा दा घाट बम सलाओं सड़क का है सारी की सारी टायरिंग उखड़ चुकी है ,जिससे स्पष्ठ होता है कि विकास किसका हो रहा है ।उन्होंने सरकार व संबंधित विभाग की इस कार्यप्रणाली से नराजगी जाहिर की है व जल्द से जल्द इन सड़क मार्गों को दुरुस्त करने की भी मांग की है ।राहुल ठाकुर ने कहा कि यदि यही रवैया रहा तो इसके विरुद्ध संघर्ष भी शुरू किया जाएगा।इस विषय को लेकर जब लोक निर्माण सहायक अभियंता बिलासपुर मण्डल सीता राम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला ध्यान में यह सड़क लोक निर्माण विभाग बिलासपुर मण्डल कुठेड़ा उपमंडल के अधीन आती है व लगभग चार से पांच जगह ज़मीन धंसने से सड़क को क्षति हुई है जिसको लगभग एक महीने में रिपेयर कर दिया जाएगा ताकि आम जनता को असुविधा ना उठानी पड़े।उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।