सिविल अस्पताल घुमारवीं में नर्सिंग दिवस के रूप में संघ की प्रधान भावना ठाकुर की अध्यक्षता में मनाया गया
सिविल अस्पताल घुमारवीं में नर्सिंग दिवस के रूप में संघ की प्रधान भावना ठाकुर की अध्यक्षता में मनाया गया इस दिवस पर नर्सों ने वार्ड के मरीजों को फल भी बांटे इस दिवस पर संघ की प्रधान भावना ठाकुर ने कहा कि इस दिवस में मुख्यातिथि के रूप में खंड चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं डॉ अभिनीत शर्मा उपस्थित रहे इस दिवस पर नर्सो ने केक भी काटा ।
और प्रतिज्ञा ली कि सभी नर्स ईमानदारी से मरीजो की सेवा करके मरीजो को स्वस्थ करेगी।इस दिवस पर विद्या शर्मा मैट्रन , वार्ड सिस्टर भावना ठाकुर , कांता कपूर, अनिता कुमारी, अनुराधा तथा नर्स सविता , रीना , सारिका, निशिमा, अनिता , रचना, पूनम, कुसम , ज्योती, पूनम, मनीषा, निशा, सीमा,कोमल, शशी बाला, प्रेमी देवी, सरोज कुमारी उपस्थित थी।