प्राचीन ऐतिहासिक साडूं मैदान बिलासपुर में छेड़ा गया स्वच्छता अभियान
लाडली फाउंडेशन एवं हेल्पिंग हैंड एनजीओ के संयुक्त तत्वधान में हुआ आयोजन
एक दिन देश एवं समाज के नाम, एक दिन स्वच्छता का अभियान था थीम
बिलासपुर -कहलूर न्यूज़
लाडली फाउंडेशन एवं हेल्पिंग हैंड एनजीओ के संयुक्त तत्वधान में एक दिन देश एवं समाज के नाम, एक दिन स्वच्छता के अभियान के तहत प्राचीन ऐतिहासिक साडू मैदान बिलासपुर में स्वच्छता अभियान छेड़ा गया ।
लाडली फाउंडेशन के राज्य ब्रांड एंबेसडर एचएएस ओशिन शर्मा के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से बिलासपुर के प्राचीन ऐतिहासिक सांडु मैदान रंगनाथ मंदिरों एवं प्राचीन खाकी शाह मजार के पास एक दिन देश एवं समाज के नाम एक दिन स्वच्छता के लिए अभियान के तहत साडू मैदान बिलासपुर में स्वच्छता अभियान छेड़ा गया ।
स्वच्छता अभियान में मौजूद सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं युवा स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए लाडली फाउंडेशन के राज्य ब्रांड एंबेसडर एचएएस ओशिन शर्मा ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए हमारी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। उसके लिए हम को पॉलिथीन के प्रयोग को रोकना बहुत जरूरी है। पर्यावरण पर मनुष्य ही नहीं, बल्कि सभी जीव-जंतु, पेड़-पौधे, प्राकृतिक वनस्पतियां आदि पूरी तरह निर्भर हैं। पर्यावरण के बिना जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती हैं,
क्योंकि पर्यावरण ही पृथ्वी पर एक मात्र जीवन के आस्तित्व का आधार है ।पर्यावरण, हमें स्वस्थ जीवन जीने के लिए शुद्ध, जल, शुद्ध वायु, शुद्ध भोजन उपलब्ध करवाता है। इस मौके पर लाडली फाउंडेशन के राज्य अध्यक्ष शालू, जिला कार्यकारी अध्यक्ष रेखा बिष्ट, जिला महासचिव किरण शर्मा, जिला सचिव रजनी बाला सदर, ब्लॉक उपाध्यक्ष आशु ठाकुर, हिमाचल रेनबो स्टार क्लब के संस्थापक अध्यक्ष इशान अख्तर, ब्रिज मार्शल आर्ट एकेडमी बिलासपुर के अध्यक्ष बृजलाल चौहान, सर्वधर्म समभाव राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर पंडित सत्यदेव शर्मा, गोविंद सागर एडवेंचर एंड वाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी बिंदिया चंदेल ,तनवीर खान, नेहरू युवा केंद्र से संबंधित हिमालयन विकास सेवा संस्था क्लब के पदाधिकारी नीतीश कुमार, विवेक ,रोहित इत्यादि , स्थानीय बिलासपुर कॉलेज के छात्र-छात्राएं, स्थानीय लोग एवं समाज सेवक मौजूद रहे।