हत्याकांड के सबूत मिटाने के आरोप में आरोपी की पत्नी भी गिरफ्तार
घुमारवीं उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत संडियार के स्योथा गांव में हुए हत्याकांड के आरोपी की पत्नी को भी पुलिस ने सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने रविवार को आरोपी जगदीश और उसकी पत्नी को उनके घर और मौके पर लेकर गई। वहां उनकी निशानदेही पर खून से सने कपड़े और हत्या में इस्तेमाल किया गया दराट भी बरामद किया। पुलिस अब आरोपी की पत्नी को न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।
बता दें कि स्योथा गांव के निवासी अरविंद (31) और जगदीश कुमार (57) की वीरवार रात को आपस में कहासुनी हो गई थी। रिश्ते में मौसा लगने वाले जगदीश ने तैश में आकर अपने भांजे अरविंद की दराट से वार कर हत्या कर दी थी। शनिवार को जब मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा तो परिजन आक्रोशित हो उठे। उन्होंने आरोपी मौसा के घर के आंगन में चिता लगा दी और दाह संस्कार करने पर अड़ गए। परिजनों का आरोप था कि आरोपी मौसा की पत्नी भी साजिश में शामिल है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की पत्नी को हिरासत में ले लिया, तब जाकर मामला शांत हुआ। पु
लिस की निगरानी में श्मशानघाट पर दाह संस्कार किया गया। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि आरोपी की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।