प्रदेश सरकार की सह पर खूब फलफूल रहा भ्रष्टाचार -- रजनीश मेहता
घुमारवीं - कहलूर न्यूज़
प्रदेश सरकार की सह पर ही भ्रष्टाचार खूब फलफूल रहा है जिससे सरकार का किसी भी प्रकार से अंकुश नहीं है जो लाखों बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा है । पुलिस भर्ती के पेपर का लीक होना वर्तमान सरकार की विफलता को दिखाता है।हिमाचल प्रदेश के युवा कांग्रेस महासचिव रजनीश मेहता ने कहा कि यह न केवल विद्यार्थियों के साथ धोखा है बल्कि एक परीक्षा की व्यवस्था करने में ही जनता का करोड़ों रुपया खर्च हो जाता है तो प्रदेश सरकार द्वारा परीक्षा रद्द होने पर उस जनता की खून पसीने की कमाई पर भी पानी फेर दिया जाता है तथा युवाओं की मेहनत भी बर्बाद हो गई है।
उन्होंने कहा कि युवाओं के साथ इस तरह से भाजपा की सरकार द्वारा किए गए धोखे की जिम्मेदारी मुख्य मंत्री की बनती है।
उन्होंने कहा कि एसआईटी गठित करने या सीबीआई की जांच करवाने से कुछ नहीं होगा जिन विद्यार्थियों का पैसा व बेकामती समय बर्बाद हुआ है वह तो वापस नहीं आएगा तथा सरकार भ्रष्टाचार मे खूब फलफूल रही हैं।
उन्होंने कहा प्रदेश सरकार अपने चहेतों को नौकरी देने के चक्कर में प्रदेश के लाखों युवाओं का भविष्य खराब कर रही है। हिमाचल प्रदेश में वैसे ही रोजगार की कमी है युवा दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं और जो थोड़ा बहुत रोजगार बचता है उस पर सरकार के ही लोग भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए जाते हैं।