कोरोना की बूस्टर डोज अब बिलासपुर के अनंत अस्पताल में उपलब्ध
स्लॉट्स बुक कर पात्र व्यक्ति 380 रूपए में लगवा सकते हैं बूस्टर डोज
जिले में निजी क्षेत्र में इस तरह की सुविधा देने वाला यह पहला अस्पताल
बिलासपुर
बिलासपुर जिले में 18 से 59 साल के ऐसे युवा व व्यक्ति जो बूस्टर डोज लगवाना चाहते है और फ्रंट लाइन वर्कर्स की श्रेणी में नहीं आते हैं, उनके लिए बूस्टर डोज लगवाने के अलग से प्रावधान किया गया है। चंगर सोक्टर मे स्थित निजी अनंत अस्पताल में स्लॉट्स बुक कर पात्र व्यक्ति बूस्टर डोज लगवा सकते है। जिसकी कीमत 380 रुपये रखी गयी है। बुधवार की युबह बिलासपुर के उपायुक्त पंकज राय ने भी इस अस्पताल का दौरा किया और सुविधाओं को जांचा।
बिलासपुर जिले में निजी क्षेत्र में इस तरह की सुविधा देने वाला यह पहला अस्पताल है। इस अस्पताल में रोजाना 100 पात्र लोगों डोज लगाई जा सकती है। जिसमें 50 ऑनलाइन व 50 ऑफलाइन स्लॉट बुकिंग हो सकती है। यह जिला का एकमात्र अस्पताल है जहां सरकार के निर्देशानुसार कोविड बूस्टर डोज लगाई जा रही है। बुधवार को इसी क्रम में बिलासपुर उपायुक्त पंकज राय की धर्मपत्नी अनुपमा राय ने भी इस वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंचकर बूस्टर डोज लगवाई और पात्र लोगों से बूस्टर डोज लगवाने की अपील की।
इसके अलावा बिलासपुर में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा भी बूस्टर डोज लगाने की कवायद शुरू हो गयी है और फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को चयनित सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में बनाये गए वैक्सीनेशन सेंटर्स में फ्री बूस्टर डोज लगाई जा रही है। इसके साथ ही जो फ्रंट लाइन वर्कर्स इन सेंटर्स में नहीं पहुंच पा रहे हैं, उन्हें बूस्टर डोज लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें उनके कार्यालयों में जा रही हैं और कर्मचारियों व अधिकारियों को बूस्टर डोज लगा रही हैं।