शतप्रतिशत दिव्यांग नरेश कुमार को विधायक सुभाष ठाकुर ने प्रदान की व्हील चेयर
बिलासपुर
इंडियन रैड क्रास सोसाइटी द्वारा सिहडा के निवासी शतप्रतिशत दिव्यांग नरेश कुमार सुपुत्र श्याम लाल सिहडा निवासी को स्वचालित व्हील चेयर प्रदान की।
नरेश कुमार बिलासपुर में 2011 में हुई बस दुर्घटना के शिकार हुए थे । उनके परिजन पिछले दिनों भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मिले थे जिन्होंने नरेश को उन्हे स्वचलित व्हील चेयर देने का आश्वासन दिया था । सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के वादे को पूरा करते हुए दिव्यांग को राहत प्रदान की ताकि उन्हे अपने व्यक्तिगत कार्यो के लिए किसी पर निर्भर न रहना पडे।
दिव्यांग नरेश कुमार 2011 से ही बिस्तर पर ही है इस मौके पर उन्हे और उनके परिवार को ढांढस बंधातें हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतन्त्र सांख्यान, जिला भाजपा प्रवक्ता रूप लाल ठाकुर, उपप्रधान सिहडा राकेश वर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत बंदला सतीश ठाकुर, उपमण्डालाधिकारी रामेश्वर दास, बूथ अध्यक्ष सिहडा हेमराम, पूर्व वार्ड पंच चामरू राम, युवा मोर्चा सदर मण्डल विपन ठाकुर, व सचिन, रूपलाल, श्यामलाल, सुभााष कुमार, हरीश कुमार सहित अन्य गांववासी मौजूद रहे।