बरठीं - सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरी के मामले में चार आरोपी चंबा से गिरफ्तार
बरठीं -कहलूर न्यूज़
पुलिस थाना तलाई ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से बिजली बोर्ड के कार्यालय बरठीं में हुई चोरी की गुत्थी को पांच दिन में सुलझा लिया है। पुलिस ने जिला चंबा से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी कबाड़ और तीन खेतीबाड़ी का काम करते हैं। चोरी की वारदात आठ मई को देर रात्रि को हुई थी। करीब एक लाख का सामान चोरी हुआ था।
विद्युत उपमंडल बरठीं के कनिष्ठ अभियंता संजीव कुमार ने पुलिस थाना में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी। बिजली बोर्ड के स्टोर से एल्यूमीनियम के तार चुराने का आरोप है। थाना प्रभारी अमिता चौधरी ने बताया कि बरठीं क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो एक गाड़ी पर शक हुआ। पुलिस टीम ने जिला चंबा की अलग-अलग जगहों से आरोपियों को को पकड़ा। आरोपियों की पहचान केबल सिंह पुत्र नत्थू राम गांव सलूणी, अजय कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार खैरी (डलहौजी), विनोद कुमार पुत्र देविंद्र सिंह खैरी (डलहौजी), अंकुश ठाकुर पुत्र पवन जिला चंबा के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक एसआर राणा ने पुष्टि की