घुमारवीं के संडयार में तेजधार हथियार से व्यक्ति की हत्या
घुमारवीं - कहलूर न्यूज़
पुलिस थाना घुमारवीं के अंतर्गत आने वाले गांव छत में एक व्यक्ति का तेजधार हथियार के हमले से हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी को पकड़ कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयान में स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि वीरवार रात को मैं अपने घर में सो रहा था तो ग्राम पंचायत प्रधान ने दूरभाष द्वारा सूचना दी कि जगदीश चंद व अरविंद का आपस में लड़ाई-झगड़ा हुआ है तो आप वहां पर जाकर देखें कि क्या हुआ है जिस पर मैं अरविंद के घर पर गया तो अरविंद घर पर नहीं था।
फिर मैं गुलशन व प्यार सिंह सड़क की तरफ आए तो संडयार में हरिराम के घर के नजदीक सड़क के किनारे हैंडपंप के पास पहुंचे तो अरविंद उर्फ धिक्का घायल अवस्था में पड़ा था जो किसी भी तरह की कोई हरकत नहीं कर रहा था और सांस नहीं ले रहा था। मैंने ग्राम पंचायत प्रधान को इसकी सूचना दी तो प्रधान ग्राम पंचायत मौके पर आई तथा देखा कि अरविंद के दोनों हाथ किसी तेजधार हथियार से कटे हुए हैं और दाहिने बाजू पर गहरा कट लगा हुआ है, जिसके कारण उसकी मृत्यु हुई है।
जगदीश चंद ने ग्राम पंचायत प्रधान को फोन करके बताया था कि इसका अरविन्द के साथ लड़ाई झगड़ा हुआ है । इस बारे जगदीश ने बीडीसी मैंबर श्रवण कुमार को भी फोन पर इसकी सूचना दी थी। पुलिस थाना घुमारवीं से टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर हत्या का मामला दर्ज कर आगमी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी अनिल ठाकुर ने की है।