मिनर्वा शिक्षण संस्थान घुमारवीं के तीन मेधावियों ने उतीर्ण की एनडीए लिखित परीक्षा
घुमारवीं-कहलूर न्यूज़
मिनर्वा शिक्षण व कोचिंग संस्थान के मेधावियों ने इस साल की प्रथम एनडीए लिखित परीक्षा में अपने शानदार प्रदर्शन की एक और इबारत लिखी है। 9 मई को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित इस वर्ष के प्रथम एनडीए परीक्षा परिणामों में मिनर्वा संस्थान के तीन विद्यार्थियों अभिवन्दन चन्देल पुत्र राकेश चन्देल गांव सलासी गेहडवीं, हर्षित शर्मा पुत्र सतीश कुमार गांव फटोह तथा अक्षित शामा पुत्र संजीव कुमार गांव लुहारवीं ने अपने प्रदर्शन से सबको गौरवान्वित किया है। यह तीनों बच्चे मिनर्वा संस्थान से अपनी जमा दो की पढ़ाई के साथ जेईई तथा नीट परीक्षा की भी तैयारी कर रहे थे।
बच्चों का कहना है कि अगर कोई बच्चा जमा एक और जमा दो के गणित की तैयारी अच्छे से करे और साथ में अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान पर भी थोड़ा फोकस करे तो एनडीए जैसी परीक्षा को उत्तीर्ण किया जा सकता है। इस उपलब्धि पर मिनर्वा संस्थान के संस्थापक व संयोजक प्रवेश चन्देल व राकेश चन्देल ने सभी उत्तीर्ण अभ्यार्थियों और उन के अभिवावकों को बधाई दी और सभी बच्चों को उनके आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं जेईई, नीट, एमएनएस और अन्य सभी के लिए शुभकामनाएं दी।