लेठवीं में तीस मई सोमवार को धूमधाम से मनाई जाएगी शनि जयंती
भराड़ी - रजनीश धीमान
शनि मंदिर के संस्थापक व पुजारी पंडित हेमराज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि तीस मई सोमवार को शनि जयंती के उपलक्ष्य पर शनिधाम लेठवीं में हवन व विशाल भंडारे का किया जाएगा आयोजन।
पंडित हेमराज शर्मा ने बताया कि 11 मई 2020 को शनि देव की मूर्ति स्वयं इस स्थान पर प्रकट हुई थी ,जिसके उपरांत लेठवीं में भव्य शनि मंदिर व नव ग्रह मंदिर का निर्माण किया गया।उन्होंने बताया कि उन्हें कई बार स्वप्न में इस जगह पर अजीब अजीब घटनाओं का होना आभास होता था ,जिसमें कभी नव ग्रह ,कभी कन्या का प्रकट होना साथ ही एक दिव्य सुंगंध प्रतीत होती थी ,इसके साथ साथ जब इस जगह पर कारीगरों ने कार्य करना शुरू किया उस समय भी उन्हें कई शक्तियों का भी आभास हुआ ,और जब मुख्य द्वार पर खुदाई का कार्य शुरू किया तो वहां सच में ही शनि शिला दिखी
,जिसे पंडित हेमराज व उनके भांजे रमन व पुत्र नीरज द्वारा उस शिला को निकाला व उसको स्थापित किया व तब से इस मंदिर की बहुत मान्यता है दूर दूर से श्रद्धालु यहां आते है व शनि कृपा प्राप्त करते है।पंडित हेमराज ने बताया कि शनि जयंती के उपलक्ष्य पर शनिधाम लेठवीं में हवन व विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें उन्होंने सभी शनि भक्तों को मंदिर में उपस्थित होने का आह्वान किया है।