भराड़ी पुलिस ने पकड़ी कोट के पास एक व्यक्ति से 21 बोतल शराब।
भराड़ी - कहलूर न्यूज़
जानकारी के अनुसार भराड़ी थाना से एक टीम गस्त करने कोट हटवाड़ की तरफ गई हुई थी,तो टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति के पास अवैध शराब है,पुलिस ने सूचना के आधार पर जब व्यक्ति के घर की तलासी ली तो 10 अंग्रेजी बोतल ,11 बोतल देशी शराब बरामद हुई हैं।
थाना प्रभारी दलीप चन्द ने बताया कि भराड़ी थाना में व्यक्ति के खिलाफ एक्साईज एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर आगामी कारवाही की जा रही हैं। मामले की पुष्टि डी.एस.पी अनिल ठाकुर ने की है।