जिला के 1523 मेधावी विद्यार्थियों को शीघ्र वितरित किए जाएंगे लैपटॉप-राजेन्द्र गर्ग
राजकीय उच्च पाठशाला कल्लर में प्रयोगशाला, पुस्तकालय व कला एवं शिल्प भवन का किया उद्घाटन
जिला के 1523 मेधावी विद्यार्थियों को शीघ्र ही लैपटॉप वितरित किए जाएंगे यह जानकारी खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने वीरवार को विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं के राजकीय उच्च पाठशाला कल्लर में 35 लाख रुपए की लागत से निर्मित प्रयोगशाला, पुस्तकालय व कला एवं शिल्प भवन का उद्घाटन करने के पश्चात पाठशाला में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए दी।
उन्होंने राजकीय माध्यमिक पाठशाला कल्लर में बच्चों को बैठने के लिए डेस्क की व्यवस्था हेतु 1 लाख रुपए स्वीकृत करने सहित राजकीय प्राथमिक पाठशाला कल्लर के लिए चारदीवारी के निर्माण के लिए धन उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पाठशाला के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए जिसकी सभी ने प्रशंसा की मुख्य अतिथि महोदय ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने हेतु 11 हजार देने की घोषणा की।
उप निदेशक उच्च शिक्षा राजकुमार ने मुख्य अतिथि को शॉल और टोपी पहना कर सम्मानित किया और पाठशाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य छत श्रवण जमवाल, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष धनीराम सौंखला, ग्राम पंचायत प्रधान कोटलू ब्राह्मणा पुष्पा देवी, उप प्रधान विवेक संख्यान, ग्राम पंचायत प्रधान छत परमजीत, ग्राम पंचायत करलोटी उप प्रधान सुरेश कुमार, रामचंद, मनोहर लाल व पाठशाला के स्टाफ सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।