भराड़ी - बिना अनुमति के गाड़ दिए बिजली के खंभे
भराड़ी - रजनीश धीमान
विद्युत विभाग की मनमानी से इन दिनों एक किसान को विभागों के चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है। दरअसल, विद्युत विभाग ने किसान से बिना अनुमति लिए उसकी खेती की जमीन पर बिजली के खंभे गाड़ दिए गए। इससे किसान खेती का कार्य नहीं कर पा रहा है। खंभों को हटाने के लिए किसान द्वारा विधुत विभाग को शिकायती आवेदन पत्र को दिए जाने के बाद भी अब तक खंभों को नहीं हटाया गया है और न ही मुआवजा दिया गया है।
भराड़ी उप तहसील के तहत आने वाले क्षेत्र के गांव सुमाड़ी जो कि गावँ लढ़यानी के साथ लगती सीमा में आता है का है। लढ़यानी ग्राम के कर्म सिंह ने कहा कि विद्युत विभाग की लापरवाही से वे करीब 15 बीघा निजी भूमि पर कोई भी कार्य नहीं कर पा रहे हैं।
विद्युत विभाग की ओर से 33 केवी लाइन जाहू, हटवाड़ और बम्म से होती हुई भराड़ी तक बिछाई जा रही है। इस लाइन को बिछाने के लिए कर्म सिंह की निजी भूमि का बिना पूछे इस्तेमाल किया जा रहा है। इस कारण उनमें विभाग के प्रति आक्रोश है। इसके बाद उसने विभाग के उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत भी की, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने सीएम हेल्पलाइन पर इसकी शिकायत की।
उन्होंने कहा कि जांच के नाम पर खानापूर्ति की गई जबकि कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई।सीएम हेल्पलाइन 1100 पर शिकायत किए जाने के बाद मामले की जांच तो की गई, लेकिन इस जांच में भी खानापूर्ति कर दी गई।
कर्म सिंह सिंह के मुताबिक खेत से बिजली की सप्लाई होने के कारण उन्होंने इस वर्ष की फसल नहीं लगाई और उसे काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि इस मामले की शिकायत किए जाने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी निजी भूमि पर विद्युत खंभे लगाने के बाद विभाग द्वारा न तो मुआवजा दे रहा है और न विद्युत खंभे हटाये गए।
इस विषय को लेकर अधिशाषी अभियंता विधुत विभाग मनोज पूरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुझे यह मामला ध्यान में नही है कि भराड़ी विधुत उपमंडल द्वारा बिना जमीन मालिक की अनुमति के खम्भे लगा दिए है ,लाईन का कार्य तो चला है यदि फिर भी इस तरह की कोई बात हुई है तो सहायक अभियंता भराड़ी से इस बात पर चर्चा की जाएगी व उन्हें आगामी आदेश दिए जाएंगे।