राजेंद्र गर्ग ने की अजमेरपुर ग्रीष्म महोत्सव मेले के समापन की अध्यक्षता
भराड़ी :-रजनीश धीमान
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री राजेंद्र गर्ग ने आज घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के भराड़ी में मेला में दंगल स्थल पर 2 लाख 50 हजार की लागत से निर्मित सामुदायिक शैड का उद्घाटन किया तथा भराड़ी में अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव मेला के समापन अवसर पर आयोजित दंगल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि मेले और छिंज हमारी पुरातन संस्कृति के परिचायक है।
उन्होंने कहा कि मेले और छिंज जिला बिलासपुर की पहचान है। उन्होंने कहा कि 11वर्ष पूर्व शुरू हुआ अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव मेला आज एक अच्छे स्तर पर पहुंच गया है। ग्रामीण छिंज का आनंद लेते हैं तथा सक्रियता के साथ भागीदारी सुनिश्चित करते हैं।
उन्होंने क्षेत्रवासियों को अजमेरपुर मेला की बधाई देते हुए कहा कि मेले व त्यौहार भारतीय संस्कृति का एक अहम हिस्सा हैं। इन मेलों के आयोजन से न केवल आपसी भाईचारे की भावना को बल मिलता है बल्कि हमारी इससे प्राचीन संस्कृति का संरक्षण व संवर्धन भी होता है। उन्होने कहा कि हिमाचल प्रदेश की समृद्ध संस्कृति की पहचान न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी है।
उन्होंने कहा कि अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव मेला के प्रारंभ से ही वह मेले के साथ जुड़े हुए हैं तथा हर बार मेला में भागीदारी के साथ मेला कमेटी के हर सुझाव व प्रस्ताव को यथासंभव सहयोग करते हैं उन्होंने कहा कि भविष्य में भी अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव मेला कमेटी को हर संभव मदद देते हुए मेला को सभी के साथ मिलकर नई उंचाई पर ले जाने का प्रयास करेंगे । इस अवसर पर आयोजित दंगल में बड़ी माली सोमबीर पहलवान ने जीती उसे 27 हजार रुपए तथा गुर्ज प्रदान किया गया जबकि उपविजेता गुरुवीर पहलवान को 23 हजार रुपए इनाम राशि दी गई तथा श्री नैना देवी के बंटी पहलवान ने छोटी माली जीती तथा उसे 11 हजार तथा गुर्ज प्रदान किया गया।
उन्होंने मेला कमेटी को मेले के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर अजमेरपुर मेला कमेटी अध्यक्ष करतार चौधरी, मंडल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, जिला परिषद सदस्य मदन लाल, जिला महामंत्री नवीन शर्मा, मनोनीत पार्षद सुरेन्द्र ,ख्याली राम, दीवाना राम चौधरी,जेएन शर्मा,आज़ाद चन्द वर्मा,जगदीश चन्द्र,अजय शर्मा, प्यारे लाल शर्मा, संजू चौधरी,रंजीव चौधरी,रितिक शर्मा, जय कृष्ण शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।