दधोल पोस्ट आफिस के ताले तोड़ने पर केस दर्ज
भराड़ी - क़हलूर न्यूज़
पुलिस थाना भराड़ी के अंतर्गत आने वाले कस्बे दधोल में स्थित पोस्ट ऑफिस के अज्ञात लोगों द्वारा ताले तोड़े जाने का मामला सामने आया है। गनीमत रही कि इस दौरान किसी प्रकार की नकदी पोस्ट आफिस मवन नही थी। जानकारी के अनुसार बुधवार रात को अज्ञात लोगों द्वारा इस पोस्ट ऑफिस में ताले तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया। लेकिन पोस्ट ऑफिस में नगदी ना होने के कारण एक बड़ा नुकसान होने से बच गया ।
पोस्ट ऑफिस दधोल के पोस्ट मास्टर सौरभ ने बताया कि बुधवार शाम को वह पोस्ट ऑफिस में ताला लगाकर अपने कमरे में चले गए थे। लेकिन जब अगले दिन सुबह करीव साढ़े आठ बजे वह पोस्ट ऑफिस आए तो उन्होंने पोस्ट ऑफिस के ताले टूटे हुए पाए। जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत भराड़ी पुलिस थाने में दी । शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना किया।
पोस्ट मास्टर ने बताया कि चोरों ने अलमारी सहित अन्य दराजों में नकदी ढूंढी लेकिन उन्हें कुछ न मिला ।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि बेशक चोर कुछ भी चुरा ले में कामयाब नहीं हो पाए हो लेकिन इस तरह की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। इसका एक कारण उस स्थान पर कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं होना भी है । तथा चोर का पता नहीं लगने के कारण लोगों के मन में डर है कि कहीं इस तरह की घटना को दोबारा अंजाम ना दिया जाए।
वही पुलिस थाना भराड़ी के प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पोस्ट मास्टर की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।