ऊना में हादसा: तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर श्रद्धालुओं से भरा ट्रक पलटा, 14 घायल
ऊना जिले के थानाकलां के गांव हरि नगर में श्रद्धालुओं से भरा एक टेंपो रविवार शाम को पलट गया। दुर्घटनाग्रस्त टेंपो पलटने के बाद ढांक में छोटे पेड़ों व झाड़ियों में जा फंसा। हादसे में टेंपो में सवार 40 श्रद्धालुओं की सांसों पर बन आई। घटना में 14 श्रद्धालु घायल हुए हैं। चार घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर किया गया है। अगर टेंपो पेड़ों में नहीं फंसता तो बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस मौके पर जांच पड़ताल कर रही है।