जागरण में माता के भजन गाने वाले विकास की खुली किस्मत, ड्रीम-11 में जीते 1 करोड़ रुपये
Type Here to Get Search Results !

जागरण में माता के भजन गाने वाले विकास की खुली किस्मत, ड्रीम-11 में जीते 1 करोड़ रुपये

Views

जागरण में माता के भजन गाने वाले विकास की खुली किस्मत, ड्रीम-11 में जीते 1 करोड़ रुपये


धर्मशाला. कहते हैं भगवान जब भी देता है तो छप्पड़ फाड़ कर देता है और हुआ भी ऐसा ही. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के युवक विकास को ऑनलाइन क्रिकेट लीग में जैकपॉट लगा है.

कांगड़ा जिले के विकास खंड़ लंबागांव की तलवाड पंचायत के लाहड़ गांव के 23 वर्षीय विकास पुत्र जुल्फी राम ने फैंटेसी क्रिकेट स्पोर्ट्स में पहला रैंक हासिल कर एक करोड़ रुपये जीते हैं. विकास ने बताया कि उसने एक ऑनलाइन किक्रेट एप पर 10 अप्रैल को अपनी टीम बनाई थी, जिसमें उसे पहला रैंक हासिल हुआ है. इसकी एवज में उसने एक करोड़ रुपये जीता है. विकास ने बताया कि 19वें ओवर तक वह तीसरे स्थान पर था, लेकिन अंतिम ओवर में वह पहले स्थान पर आ गया और विजेता बन गया.

विकास ने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है और माता के जागरण करता है. अपने विजेता बनने का श्रेय माता रानी की कृपा बताया है. विकास के ड्रीम इलेवन में विजेता बनने की खबर से गांव में खुशी की लहर है. विकास को बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है.

किस टीम पर लगाए थे पैसे


विकास ने अपनी टीम राजस्थान रॉयल और लखनऊ के बीच आईपीएल मैच के दौरान खेले जा रहे मैच में चुनी थी. इस दौरान उसने यजुवेंद्र चहल को अपनी टीम का कैप्टन बनाया था. मैच में चहल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जहां अपनी टीम के लिए चार विकेट हासिल किए. विकास ने 10 अप्रैल को 39 रुपये लगाए थे और अपनी टीम बनाई थी.
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad