हिमाचल : कमांडो ट्रेनिंग के दौरान नदी में डूबा ITBP का 25 वर्षीय जवान- हुआ दुखद निधन
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से दुखद खबर है। यहां स्थित पांवटा साहिब में यमुना नदी में डूब जाने के कारण 25 वर्षे आईटीबीपी जवान की जान चली गई। यह हादसा आज दोपहर के वक्त हुआ, जब जवान नदी में कमांडो ट्रेनिंग ले रहा था।
वहीं, जवान के डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच तुरंत ही तलाश के लिए गोताखोरों को लगा दिया। बतौर रिपोर्ट्स, शाम साढ़े 6 बजे के आसपास नदी से जवान की देह को बरामद कर लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार करीब 40 से 50 जवान ट्रेनिंग के मकसद से यहां आए हुए थे।
उत्तराखंड का रहने वाला था जवान
इस दौरान जवानों को नदी पार करने की ट्रेनिंग दी जा रही थी। इसके लिए नदी के आर-पार रस्सी बांधी गई थी। इसी दौरान यह हादसा हो गया। वहीं, जब जवान को बाहर निकाला गया उसकी जान जा चुकी थी और अस्पताल ले जाने पर उसे चिकित्सकों द्वारा भी मृत घोषित किया गया।
डीएसपी वीर बहादुर ने हादसे की पुष्टि की है। इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि शव को डेड हाउस में रखा गया है। रविवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। मृतक की पहचान उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के रहने वाले 25 वर्षीय राकेश प्रजापति के तौर पर की गई है।