Breaking News - चम्बा जोत मार्ग में अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मृत्यु 2 घायल।
चंबा जोत मार्ग पर सुबह करीब 6 बजे एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है जिस पर थाना प्रभारी अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे तो पाया की चंबा से करीब 4 किलोमीटर दूर भटालवा नामक स्थान के पास मोड़ पर एक अल्टो कार एचपी 73 5865 दुर्घटनाग्रस्त हुई है जिसमें 3 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।
मृतकों में लाल हुसैन पुत्र नूर माही गांव डाडू डाकघर प्लयूर तहसील व जिला चंबा 30 वर्ष। मुहम्मद रशीद पुत्र हसन दीन गांव माशवाड़ी डाकघर प्लयूर तहसील व जिला चंबा उम्र 30 वर्ष फतेह मोहम्मद पुत्र कुतुबुद्दीन गांव नैहपुरी डा प्लयूर जिला चम्बा उम्र 52 वर्ष।ड्राइवर जो कि घायल है रामाऊन पुत्र उमरदीन गांव मशवाडी डाकघर प्लयूर तहसील व जिला चम्बा।
मिसर पुत्र लाल हुसैन गांव मसवाडी डाकघर प्लयूर तहसील व जिला चम्बा।
सभी शवों को निकालकर चम्बा अस्पताल के शव गृह में रखा गया है घायलों को चंबा अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की जा रही है।