जरूरतमंद को समाज में ऊपर उठाना है संस्था का परम दायित्व : महेंद्र धर्मानी
घुमारवीं -रजनीश धीमान
घुमारवीं की समाज सेवी संस्था संस्कार सोसायटी का वार्षिक अधिवेशन अध्यक्ष अमृत लाल कतना की अध्यक्षता में मिलन पैलेस घुमारवीं में आयोजित किया गया जिसमें संस्था के संस्थापक महेंद्र धर्माणी विशेष रूप से उपस्थित रहे । संस्था के सदस्य कुन्दन रतवान ने संस्था की वार्षिक रिपोर्ट अधिवेशन में उपस्थित सदस्यों के समक्ष रखी तथा कोषाध्यक्ष राजेश शामा ने पूरे वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया ।
संस्था का काम केवल गरीब व जरूरतमंद लोगों को पैसा या सामान देना ही नहीं बल्कि गरीब लोगों को समाज में ऊपर उठाना संस्था का परम दायित्व है यह बात संस्था के संस्थापक महेंद्र धर्मानी ने संस्था के वार्षिक अधिवेशन में कहते हुए कहा कि संस्था का काम जरूरतमंद का सहयोग करके उन्हें मुकाम तक पहुंचाना व समाज में उसे बेहतर स्थान देना ही हमारा परम ध्येय है । धर्मानी ने कहा कि बुजुर्गों से हमें विरासत में मिली संस्कृति को बढ़ावा देना चाहिए ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी भी हमारी प्राचीन संस्कृति को समझ सके ।
इस अवसर पर कर्नल नरेश, किशोरी लाल शर्मा, सुनील शर्मा, सुनील चंदेल, बांकेबिहारी , मनोहर शर्मा, अनिल धर्माणी, बाबूलाल , संदीप धर्माणी, रितेश , तिलक राज, राकेश पिंकू , प्रवीण , राजेश ठाकुर, राकेश कुमार , आदि उपस्थित रहे ।
संस्था द्वारा वर्षभर पौधारोपण कार्यक्रम, रक्तदान शिविर, निर्धन छात्र सहयोग निधि, स्वच्छता कार्यक्रम, मेधावी छात्र सम्मान समारोह, हिम केअर कार्ड बनवाना, नशा निवारण जागरूकता शिविर , जल संरक्षण कार्यक्रम, कोरोना काल मे प्रवासी मजदूरों को राशन उपलब्ध करवाना , कोरोना काल मे अस्पताल में कोरोना के मरीजों को आयुष काढ़ा व इलेक्ट्रिक केतली उपलब्ध करवा आदि कार्यक्रम किये गए है ।