सुंदरनगर के अंकुर ने पिता को भेजा वीडियो, बोले-खारकीव में ट्रेनों में नहीं मिल रही एंट्री
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर के धनोटू के अंकुर चंदेल यूक्रेन के खारकीव रेलवे स्टेशन से अपने पिता को वीडियो संदेश भेजा है. इनमें उन्होंने कहा कि पहले भारतीयों को रेलवे स्टेशन पर नहीं बिठाया जा रहा था. केवल 20 से 25 छात्राओं को ही ट्रेन में बिठाया गया. बाकी सभी खारकीव के निकट रेलवे स्टेशन में ही फंसे हुए हैं. अंकुर ने कहा कि दिन भर इंतजार करने के बाद भी ट्रेन नहीं मिली. विद्यार्थियों को 15 किलोमीटर दूर एक अज्ञात स्थान पर रखा गया है और कोई सहयोग नहीं मिल रहा है. हालात बदतर हो चुके हैं. दिन में विशेष ट्रेन से पोलैंड भेजने की बात हुई थी, लेकिन
हजारों विद्यार्थी वहां फंसे हुए हैं.
अंकुर ने पिता को बताया कि खारकीव में हो रही भारी बमबारी की हलचल रेलवे स्टेशन के निकट भी महसूस की जा रही है. रेलवे स्टेशन के आसपास भी बमबारी हुई है, जिससे हजारों विद्यार्थियों में दहशत का माहौल है.
बुधवार को निकले हैं भारतीय छात्र
खारकीव के समय अनुसार, बुधवार तड़के छह बजे एक हजार विद्यार्थी भारी गोलीबारी और बमबारी के बीच 15 किलोमीटर पैदल निकटवर्ती रेलवे स्टेशन में पहुंच गए है. इनमें हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर के अंकुर चंदेल और रिशिता भी हैं. यहां से निकलने के लिए वह ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. 14 घंटे का सफर तय कर यूक्रेन के लवीव और वहां से पोलैंड जाएंगे. पौलेंड पहुंचने के बाद विद्यार्थियों को भारत लाने की व्यवस्था की जाएगी.