गाँव लढ़यानी में आवारा कुत्ते ने व्यक्ति को काटकर किया घायल
भराड़ी - रजनीश धीमान
गतवाड़ पंचायत के गावँ लढ़यानी में बकरी के मेमने को मार डाला,राहगीरों पर भी कर रहे आवारा कुत्ते हमले।सेवानिवृत्त पटवारी भगीरथ शर्मा पर लढ़यानी गांव में कल शाम 6:30 बजे किया हमला किया घायल।
उपमंडल घुमारवीं के अंतर्गत आने वाली विभिन्न पंचायतों में आवारा
कुत्तों का आतंक बढ़ रहा है. स्थिति यह हो गयी है कि आवारा कुत्ते घर में मौजूद पालतु पशुओं को भी नहीं छोड़ रहे हैं पिछले महीने ऐसा ही एक मामला लढयाणी गावँ के शुभकरण के घर में नजर आया।
यहां आवारा कुत्तों का झुंड एक घर में घुस गया और बाड़े में रखी गयी बकरी के मेमने को नोंच कर मार डाला. घर के मालिक शुभकरण ने बताया कि गाँव के कुत्ते अब आक्रामक हो गये हैं।
बकरी के मेमने मरने से उन्हें काफी हानि उठानी पड़ी थी अब नए घटना क्रम में लढ़यानी निवासी सेवानिवृत्त पटवारी भगीरथ शर्मा को भी पिछली शाम को बुरी तरह से काटा ,स्थानीय लोगों के अनुसार आवारा कुत्तों का आतंक काफी बढ़ गया है यहां भी देर रात को लोगों को काटने के लिए कुत्ते दौड़ पड़ते हैं. अभी तक गाँव में से अधिक मुर्गियों को इन कुत्तों ने मार डाला है
साथ ही अब लोगों का कहना है कि सड़क पर अकेले चलने में भी भय लगने लग गया है ।इस बाबत जब पशु चिकित्सालय भराड़ी में सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया कि बहुत सी वारदातें कुछ समय से सामने आ रही अतः जनता व स्थानीय पंचायत के सहयोग से इन आवारा कुत्तों को जल्द ही पकड़ने के लिए कार्य किया जाएगा व उन्हें वेक्सीनेट भी किया जाएगा ताकि आने वाले समय में इनसे कोई हानि न पहुंचे।