शहीद “प्रशांत ठाकुर” को मरणोपरांत सेना मेडल, ग्रहण करने के दौरान “मां” की छलकी आंखे
नाहन, 13 मार्च : जम्मू-कश्मीर के बारामूला में 2020 में आतंकी हमले में शहीद हुए सिरमौर के धारटीधार इलाके से ताल्लुक रखने वाले शहीद प्रशांत ठाकुर (24) को मरणोपरांत सेना मेडल से अलंकृत किया गया है। उत्तर प्रदेश के बरेली में शहीद की माता रेखा देवी ने ये पदक लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी से प्राप्त किया। हालांकि पदक की घोषणा पहले हो चुकी थी लेकिन हाल ही में अलंकरण समारोह आयोजित हुआ।
बहादुर बेटे की जांबाजी पर सेना मेडल लेकर घर लौटी माता रेखा देवी ने बेटे की शहादत को नम आंखो से याद किया। बोली, ताउम्र पदक को बेटे की आखिरी निशानी समझ कर संजोये रखेगी।
बेटे की वीरगाथा को याद करते हुए कहा कि वो पूरे देश का बेटा था। ऐसे बेटे को जन्म देने पर वो खुद को गौरवान्वित महसूस करती हैं। शहीद प्रशांत सिंह ठाकुर के बड़े भाई विशाल ठाकुर ने कहा कि बेशक भाई दुनिया में नहीं है, लेकिन देश पर प्राणों को न्योछावर करने वाले भाई प्रशांत की बहादुरी पर हमेशा गर्व रहेगा।
ददाहू के चांदनी के समीप ठाकर गवाना गांव में शहीद का जन्म 23 सितंबर को हुआ था। 18 साल की उम्र में भारतीय सेना में भर्ती शहीद प्रशांत ठाकुर ने महज 24 साल की उम्र में ही शहादत पाई।