मेले में बनवा सकते हैं आधार कार्ड, डाक विभाग ने लगाया स्टाॅल
बिलासपुर 22 मार्च -
आधार कार्ड बनाने तथा पुराने आधार कार्डों को अपडेट करने के लिए डाक विभाग ने नलवाड़ी मेले में विशेष स्टाॅल स्थापित किया है।
मुख्य डाकघर बिलासपुर के डाकपाल पुनीत गौतम ने बताया कि आम लोगों की सुविधा के लिए डाक विभाग ने यह विशेष पहल की है।
उन्होंने बताया कि नलवाड़ी मेले में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तत्वावधान से डाक विभाग द्वारा लगाए गए इस आधार कैंप में कोई भी व्यक्ति अपना आधार कार्ड बनवा सकता है या अपना पुराना आधार कार्ड अपडेट करवा सकता है। आधार कार्ड बनवाने के लिए पैन नंबर, मैट्रिक सर्टिफिकेट और अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ लाने होंगे। डाकपाल ने लोगों से इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है।