मेहरी काथला में मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
घुमारवीं -क़हलूर न्यूज़
पंचायत मेहरी काथला में बाल विकास परियोजना अधिकारी घुमारवीं रंजना शर्मा की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एसडीएम घुमारवीं राजीव ठाकुर उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत प्रधान कांता देवी, उप प्रधान लोकेश ठाकुर सहित ग्रामीणों ने भाग लिया। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा नाटक नृत्य भाषण प्रस्तुतियां कार्यक्रम में दी गई। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का संदेश जनमानस तक पहुंचाया गया। मंच का संचालन वृत्त पर्यवेक्षक घुमारवीं 1 श्वेता शर्मा ने किया। वृत्त पर्यवेक्षक निधि ने अपने भाषण के माध्यम से महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। इसके अतिरिक्त सुनीता व सहेलियों द्वारा नाटी तथा रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।