बिलासपुर -कलर्स टीवी चैनल के रियलिटी शो हुनरबाज देश की शान में बिलासपुर की भी भागेदारी
Type Here to Get Search Results !

बिलासपुर -कलर्स टीवी चैनल के रियलिटी शो हुनरबाज देश की शान में बिलासपुर की भी भागेदारी

Views

कलर्स टीवी चैनल के रियलिटी शो हुनरबाज देश की शान में बिलासपुर की भी भागेदारी

हिमाचल पुलिस के बैंड के सदस्य राजेश कुमार (राजा) के गिटार का हर कोई दीवाना

बिलासपुर जिले के छकोह गांव के निवासी हैं राजेश
डीजीपी संजय कुंडु को बताया हिमाचल पुलिस बैंड (हारमनी ऑफ द पाइंस) टीम की प्रेरणा

बिलासपुर -क़हलूर न्यूज़

कलर्स टीवी चैनल के रियलिटी शो हुनरबाज देश की शान में शानदार प्रस्तुति दे रही हिमाचल पुलिस बैंड (हारमनी ऑफ द पाइंस) टीम के सदस्य बिलासपुर जिला के हैंड कांस्टेबल राजेश कुमार (राजा) के गिटार का हर कोई दीवाना हो गया है। शानदार प्रस्तुति के चलते पुलिस बैंड की टीम टॉप-09 तक पहुंच गई है। पुलिस बैंड में राजेश कुमार लीड गिटारिस्ट हैं और शो में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। उन्हें शो के दौरान कई बार गिटार बजाते हुए देखा जा सकता है।

 इस रियलिटी शो में हिमाचल पुलिस बैंड की अब तक की सभी प्रस्तुतियां शानदार रही हैं। शो में विशेष अतिथियों के रूप में आ चुके प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक रोहित सेट्टी, ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी व अभिनेत्री जयाप्रदा सहित शो के जजों में शामिल प्र्रसिद्ध अभिनेता मिथुन चक्रवती, निर्देशक-निर्माता करण जौहर तथा अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा भी हिमाचल पुलिस बैंड के मुरीद हो चुके हैं। टीम में गायक कलाकारों के साथ-साथ म्यूजिशियन भी शामिल हैं।

 जो अपनी टीम को आगे ले जाने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं। इनमें लीड गिटारिस्ट राजेश कुमार भी शामिल हैं। बिलासपुर जिला के छकोह के रहने वाले हैड कांस्टेबल राजेश कुमार (राजा) ने बताया कि उन्होंने संगीत की शुरूआत प्रसिद्ध संगीत निर्देशक परमजीत पम्मी के साथ की थी। साथ ही उन्होंने बिलासपुर कॉलेज से सेवानिवृत हुईं संगीत प्रवक्ता मीना वर्मा से प्रेरणा लेकर गिटार का अभ्यास शुरू किया।


उन्होंने बताया कि हिमाचल पुलिस बैंड (हारमनी ऑफ द पाइंस) टीम की प्रेरणा हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडु रहे हैं जिनके आशीर्वाद से पूरी टीम में होंसला बन पाया है। राजेश ने बताया कि वर्ष 2008 से 2011 तक वह बिलासपुर पुलिस लाइन में रहे और वर्ष 2012 में पुलिस आर्केस्ट्रा में उनकी सलेक्शन हुई। बॉलीवुड के प्रसिद्ध गिटारिस्ट नरेंद्र सालेसकर को अपना आदर्श मानने वाले राजेश कुमार के बड़े भाई पवन कुमार फाइन आर्ट्स कॉलेज शिमला में क्लासिकल डांस के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad