चरान खड्ड के समीप 3 दिन पहले लगे सैल्फी प्वाइंट को शरारती तत्वों ने तोड़ा
धर्मशाला
: जिला मुख्यालय के धर्मशाला-पालमपुर रोड पर चरान खड्ड के समीप तीखे कैंची मोड़ पर स्थापित किए गए आई लव धर्मशाला सैल्फी फ्रेम को शरारती तत्वों ने सोमवार रात को तोड़ दिया। इस फ्रेम में लिखे अक्षरों को पूरी तरह से तोड़ा गया है। वहीं इस फ्रेम में खून के धब्बे भी लगे हैं तथा सोमवार सुबह वहां पर शराब की बोतल और गिलास भी पड़े मिल हैं। गौरतलब है कि 3 दिन पहले ही इस सैल्फी फ्रेम को इस स्थान पर स्थापित किया गया था। पर्यटन विभाग द्वारा एजैंसी को इसे स्थापित करने के लिए कहा गया था। हालांकि एजैंसी ने विभाग के स्थानीय अधिकारियों को इसको स्थापित करने की कोई जानकारी नहीं दी थी।
इसको स्थापित करने के एक दिन के भीतर ही दिल की आकृति को तोड़ा गया था जबकि सोमवार को शरारती तत्वों ने अंग्रेजी के अक्षर भी पूरी तरह से नष्ट कर दिए हैं। वहीं मौके पर सैल्फी फ्रेम पर खून के छींटे पड़े थे। उधर, सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि थाना में सैल्फी फ्रेम को तोड़ने को लेकर कोई शिकायत नहीं आई है। हालांकि पुलिस इस मामले में अपने स्तर पर जांच कर रही है।