पंचायत समिति झंडूता में एक करोड़ 30 लाख, 31, 770 रूपए का बजट पारित
घुमारवीं -क़हलूर न्यूज़
शनिवार को पंचायत समिति झंडूता की विशेष बैठक का आयोजन बीडीसी चेयरमैन अभिषेक चंदेल की अध्यक्षता में समिति हाॅल झंडूता में संपन्न हुआ। इस
बैठक में आगामी वित वर्ष 2022-23 के लिए विभिन्न कार्य योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए रणनीति बनाई गई। इस दौरान वित वर्ष 2022-23 के लिए 1
करोड़ 30 लाख, 31 हजार तथा सात सौ सहतर रूपए का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके अतिरिक्त बीपीडीपी कार्यों में जनहित में संशोधन किया गया। बैठक में पंचायत समिति सदस्य धर्मू, रक्षा देवी, रीना देवी, अनिल कुमार, कांता देवी, रानी देवी, रणवीर सिंह, श्याम लाल, किरण लता, गुलाबू राम, नंद लाल, हरदेई, सरोज कुमारी, रीना कुमारी, निशा देवी, मृदुला चंदेल, शेर सिंह, सुनीता देवी, रीना चंदेल के अलावा बीडीओ झंडूता पंचायत निरीक्षक संजय शर्मा मौजूद रहे। बैठक में सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा पंचायती राज संस्थाओं के तीन स्तरों जिला परिषद, बीडीसी तथा ग्राम पंचायतों तथा 60 वर्ष से उपर के लोगों को आय में छूट देते हुए सामाजिक सुरक्षा पैंशन का लाभ देने के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया।